पटियाला। शहीद सुखदेव जी की याद में स्वदेशी जागरण मंच पटियाला की ओर से 15 मई को ब्लड डोनेशन कैंप भूतनाथ मंदिर पटियाला में लगाया जा रहा है । समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन सिंगला एक्स कंट्रोलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला एक्स कमिश्नरेट इनफॉरमेशन कमिशन पंजाब पहुंच रहे हैं। मीटिंग में सुशील नय्यर नगर संयोजक स्वदेशी जागरण मंच पटियाला ने कहा कि खून दान करने के कई फायदे हैं आपका नया खून बनेगा शरीर की उर्जा बढ़ेगी शरीर में होने वाली बीमारियों से बचा जाएगा और सबसे बड़ी बात आपके खून दान करने से किसी बीमार की जान बच जाएगी सुशील नय्यर ने पटियाला निवासियों से अपील की है कि शनिवार को होने वाले ब्लड बैंक में पटियाला वासी ब्लड डोनेशन कैंप मैं पहुंचकर जरूरतमंदों की मदद करें इस मीटिंग में मौजूद रहे हरीश सिंगला जी जिला संयोजक .पवन कुमार योद्धा सह संयोजक .वरुण कौशल सह संयोजक .एस के देव .नीरज कोड़ा. वरुण गोयल .वरिंदर खन्ना. वरुण जिंदल।