Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp,पानीपत : लिनेस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा भारतीय सेना के जवानों के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर में एकत्रित रक्त को सेना में भेजा जाएगा। लिनेस क्लब पानीपत ग्रेटर  इस मौके पर युवाओं ने विशेष रूप से बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। लिनेस क्लब पानीपत ग्रेटर की प्रधान डॉ कालिंदी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर भारतीय सेना को समर्पित है। इसमें जितना भी रक्त एकत्रित होगा वह सेना के लिए भेजा जाएगा। डॉ कालिंदी ने बताया कि देश के वीर जवान सरहदों पर तैनात होकर दिन-रात हमारी रक्षा में तैनात रहते हैं इसलिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि सेना के वीर जवानों के लिए हर भारतीय को कुछ योगदान देना चाहिए।

 

जीवन में काम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए

इसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए हर इंसान को अपने जीवन में काम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। आपके दिए गए रक्त से किसी जरूरतमंद इंसान की अमूल्य जिंदगी बचाई जा सकती है। प्रधान डॉ कालिंदी ने बताया कि रक्त दान शिविर में 144 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।डॉ कालिंदी ने क्लब के सामाजिक कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि लिनेस क्लब पानीपत ग्रेटर मुफ्त सिलाई केंद्र, ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के साथ गांव में मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर क्लब की जिला प्रधान वीना गोयल, नीलम अग्रवाल, शोभना सिंगला, मंजू बाला, ऋतु सिंगला, सुमन, शिवा गोयल व रमा गोयल मौजूद थी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook