Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp At Marketing Division, Refinery, पानीपत : रिफाइनरी स्थित मार्केटिंग डिविजन में रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया । रक्तदान शिविर में डिवीजन के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ ड्राइवरों कंडक्टरों और श्रमिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 74 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मार्केटिंग डिवीजन के महाप्रबंधक संदीप कुमार भट्ट द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए महाप्रबंधक संदीप कुमार भट्ट ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नही आती । अपितु रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
- शिविर में 74 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतुलित और पौष्टिक भोजन खाने से रक्तदाता द्वारा दान किए गए रक्त की पूर्ति व्यक्ति के शरीर में 24 घंटे में हो जाती है और हम 40 से 50 दिन बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी अनजान और जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाता है । हमें मानव कल्याण के लिए रक्तदान करना चाहिए और कहा गया है कि रक्तदान महादान। इस अवसर पर इन्दीवर यादव, सुमन नरूला, राकेश सचदेवा, कर्मचारी यूनियन सचिव रघुबीर सिंह और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से डॉक्टर पूजा सिंघल मुख्य रूप से उपस्थित रही।