Blood Donation Camp हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान

0
437
Blood Donation Camp

Blood Donation Camp

शहीदों की याद में लगाया रक्तदान शिविर
प्रवीण वालिया, करनाल:
मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को सिविल अस्पताल के सामने स्थित डा. जीडी शर्मा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और रक्तदान किया। डाक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया।

शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल ने 50वीं बार रक्तदान किया और सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व डा. जीडी शर्मा उपस्थित रहे।

उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता और शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।

Read Also : Bharat Bandh Today LIVE ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान

Connect With Us: Twitter Facebook