नीरजकौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के एक निजी अस्पताल में 26 जुलाई सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर अवनेश यादव एवं स्टेट प्रधान एनएचआर कुमार जॉनी ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हरियाणा एवं हास्पिटल की ओर से आयोजित इस शिविर में ब्लड बैंक रेवाड़ी की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर उनसे 120 यूनिट रक्त एकत्र किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार थे जबकि अध्यक्षता प्रधान कुमार जॉनी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में आरपीएस ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन पवित्रा राव ,श्री ओमसाईंराम स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी, डॉ. रामपाल एवं डॉ. भगत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील प्रधान रिवासा की ओर से कुशलतापूर्वक किया गया । रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्र किया गया तथा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर फल आदि वितरित किए गए। शिविर के दौरान “कोरोना योद्धा सम्मान समारोह” में अनेक सीनियर डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, मीडियाकर्मी, एम्बुलेंस स्टाफ तथा नगर के अनेक समाजसेवियों को भी कोरोना योद्धा अवार्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महादान है।

आपके द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से अगर किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है। अत: रक्तदान एक महादान है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी नीरज राव खेड़ा उपाध्यक्ष, संदीप यादव कोषाध्यक्ष, परविंदर अंटला महासचिव, जगविंदर ढिल्लो प्रदेश सचिव, ललित कोसलिया युवा प्रदेशाध्यक्ष, लक्ष्मण युवाध्यक्ष, तेजपाल प्रजापत निदेशक, मनीष जिला सचिव, संजय जिला महासचिव, विपिन शहरी उपाध्यक्ष, राहुल सहित अनेक सीनियर डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी, एंबुलेंस स्टाफ भी उपस्थित रहा।