रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित

0
273
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp

आज समाज डिजिटल, उदयपुर :
नारायण सेवा संस्थान एवं हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन की ओर से रविवार को नारायण सेवा सेवा धाम परिसर में 8 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर के मुख्य अतिथि पद्मश्री अलंकृत कैलाश मानव, पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी,प्रताप राय, भगवान दास, धर्मवीर, साक्षी डोडेजा व अजय कथूरिया थे। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 9 बजे से शुरू हुए रक्तदान शिविर में युवाओं का भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर में कुल 123 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र,पेन,उपरणा और दूध अल्पाहार भेंट कर सम्मानित भी किया ।

इस दौरान इन्फोटेक सॉल्यूशन की ओर से सभी को एन्टी वायरस सीडी भी उपहार में दी गई। युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल निचलानी, उपाध्यक्ष चंदन नागपाल, राहुल,निखिल,चिराग अनिल, मोहन, निशा भटीजा, मनाली, रक्षिता ,कोमल व जूही विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संचालन महिम जैन ने किया ।

यह भी पढ़ें –आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख

यह भी पढ़ें –  अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook