आज समाज डिजिटल, पानीपत
Blood Donation Camp: जन आवाज सोसाइटी द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें पटवारी प्रताप सिंह, नगर निगम कर्मचारी अभिषेक चौहान, अशोक रत्नाकर, नीरज भाटिया, विकास, सोनू, सुनील, संदीप, शेखर, सामाजिक कार्यकर्ता सरदार कंवलजीत सिंह व दिलबाग सहित 49 युवाओं ने किया। उल्लेखनीय है कि मनीष वर्मा ने 68 बार, संदीप नरवाल 20 बार, अमित पावटी ने 19 बार, सुरेश मलिक 15, प्रदीप उपाध्याय 10 बार, नितिन तनसर 9 वी बार, प्रमोद मित्तल ने 8 बार रक्तदान किया। Blood Donation Camp
खून की कमी में किसी की जान ना जाए
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान जोगिंदर स्वामी ने कहा कि हमारा रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि 2020 में जब लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों में बंद थे, तब जन आवाज सोसाइटी के सदस्य अपने घरों से निकलकर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, गर्भवती, प्रसूता महिलाओं और दूसरे बीमार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद खून की कमी में किसी की जान ना जाए। जब भी रक्त की कमी होती है हमारे सोसाइटी के सभी सदस्य रक्तदान करने के लिए सबसे अग्रिम कतार में आकर खड़े हो जाते हैं। Blood Donation Camp
रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है
उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और उस रक्त से हम किसी का जीवन बचा लेते हैं, इससे बड़ी बात और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इसे करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से जतिन, आकाश वर्मा, जसवीर, नवीन, दीपक, सुरेंद्र, विजय, शिव कुमार, सागर, सुरेंद्र वर्मा, राजेंद्र, दिलबाग, चमन लाल, संजय, शेखर, मोहित मित्तल, सोनू, विशाल भास्कर, सतेंदर, बलराज,आशु शर्मा, विक्रम सिंह ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रणजीत भोला, डीपी ग्रोवर, सोनू पंडित, प्रमोद पाल, मनोज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Blood Donation Camp
Read Also : डोर टू डोर कचरा उठान के लिए 26.95 करोड़ सिंगल की बजाय लगाए जाएंगे 2.50 करोड़ से कम के छोटे टेंडर
Read Also : औद्योगिक साझेदारी से हकेवि विद्यार्थियों का होगा कौशल विकास
Read Also : माधोगढ़ क्षेत्र में गाड़ी छीनकर ले जाने के दोनों आरोपित गिरफ्तार