लुधियाना, दिनेश मौदगिल :
Blood Donation Camp: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में 12वां खूनदान कैंप लगाया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में 160 से ज्यादा लोगो ने खूनदान कर मानवता की सेवा का संकल्प किया।
तंवर, आशू, बग्गा, पप्पी, संधू व सोनू डीको ने किया महाराणा प्रताप लायब्रेरी का उदघाटन (Mahasabha and Maharana Pratap Rajput Sabha)
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा व विधायक अशोक पराशर पप्पी व पार्षद इकबाल सोनू डीको ने संयुक्त रुप से महाराणा प्रताप लायब्रेरी का उदघाटन किया। पूर्व विधायक सुरिन्द्र डाबर, पंजाब राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दविन्द्र दर्शी व ईश्वरजोत चीमा ने खूनदान कैंप का उदघाटन किया। विधायक मदन लाल बग्गा व विधायक अशोक पराशर पप्पी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा की तरफ से किए जा रहे जनहित के कार्यो व लायब्रेरी के माध्यम से देश के लिए कुछ कर दिखाने वाले महाराणा प्रताप जैसे यौद्धाओ के इतिहास की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
सुरिन्द्र डाबर,दविन्द्र दर्शी व ईश्वरजोत चीमा ने करवाया खूनदान कैंप का शुभारंभ (Blood Donation Camp)
पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने महाराणा प्रताप को क्षत्रिय समाज का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का इतिहास क्षत्रिय समाज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है। डिंपल राणा ने खूनदान करने वाले युवा साथियों व कैंप में सहयोग करने वाली शख्शियतों का आभार व्यक्त करते हुए पिछले 12 वर्षो से महाराणा प्रताप जी की याद में आयोजित किए जा रहे खूनदान कैंप की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना में बढ़ौतरी होती है। वहीं क्षत्रिय समाज के यौद्धाओं का इतिहास भी जीवित रहता है। इससे पूर्व डिंपल राणा सहित अन्य सदस्यों ने बतौर मुख्यतिथि पधारे गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा सहित अन्य भी उपस्थित रहे (Blood Donation Camp)
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा,समाज सेवक राजा राणा, डा.यशपाल, पंडित राजन शर्मा, अश्वनी कुमार, विपन विनायक, संदीप बजाज नीटी, बिंदिया मदान, रणधीर बिट्टा, रविन्द्र विक्की, सतिन्द्रजीत सिंह राणा, संजीव राणा, तजिन्द्र चहल, हरीश दुआ, कुलदीप शर्मा, मिंटू राणा, संजीव कतना, नरेश ठाकुर, नवनीश मल्हौत्रा,कपिल शक्करवाल,समीर शर्मा, युवराज राणा, लाल सिंह लाली व अमृतपाल बंटी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
Read Also: हकेवि में रीतिरिवाज से मनाया गया उगादि पर्व Ugadi festival in HKV
Connect With Us : Twitter Facebook