Blood Donation Camp,पीआरपीसी ने टाउनशिप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
697
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp

Blood Donation Camp

पीआरपीसी ने टाउनशिप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

आज समाज डिजिटल, पानीपत
Blood Donation Camp: भारतीय संविधान के रचयिता एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी की आगामी 131वीं जयंती जोकि 14 अप्रैल, 2022 को मनाई जानी है, उनके प्रति सम्मान एवं श्रद्धाभाव प्रकट करते हुए पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने सामुदायिक केंद्र, पानीपत में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 मार्च, 2022 को किया। शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत शाखा की देखरेख में इंडियनऑयल पानीपत एससी/एसटी ईम्प्लॉईज वेलफ़ेयर एसोसिऐशन (आईपीएसईडब्ल्यूए) के उत्कृष्ट सहयोग से किया गया था।
Blood Donation CampBlood Donation Camp
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन ददलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ अमन कुमार गांधी और रेड क्रॉस सोसायटी पानीपत की वरिष्ठ अधिकारी डॉ पूजा सिंगल ने किया। इस अवसर पर डॉ एम.के. देवलाल, महाप्रबंधक चिकित्सा, पीआरपीसी ने शिविर के आयोजन में सहयोग करने हेतु सुश्री रश्मि तिरु, मुख्य-महाप्रबंधक (मा. संसा .) एवं अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कुल 89 स्वैच्छिकौं (76 कर्मचारीगण तथा 13 अन्य गैर कर्मचारीगण) ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर गोपाल चंद्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने आईपीएसईडब्ल्यूए के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन वास्तव में बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है और इस नेक कार्य के लिए एसोसिएशन और सभी संबंधित लोगों की खुले मन से सराहना की। Blood Donation Camp
Connect With Us : Twitter Facebook