सर्वजन कल्याण समिति रोहतक के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेडिकल शाखा के सौजन्य द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया: Blood Donation Camp

0
412
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp

संजीव कौशिक, रोहतक:

Blood Donation Camp: स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में बृहस्पतिवार को सर्वजन कल्याण समिति रोहतक के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेडिकल शाखा के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब, विशिष्ट अतिथि एसबीआई के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार सक्सेना ने रिब्बन काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read Also:  बस स्टैंड पर गेट मीटिंग कर 28 व 29 मार्च की हड़ताल के लिए कर्मचारियों को किया प्रेरित:March 28 And 29 Strike By Holding Gate Meeting At Bus Stand

रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं (Blood Donation Camp)

इस अवसर पर निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब ने कहा कि पृथ्वी पर रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है क्योंकि रक्तदान करने वाला व्यक्ति ना तो उसके बदले में कुछ चाहता है और ना ही यह जानता है कि यह रक्त किसको चढेगा। हम सभी को हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहना चाहिए। निदेशक डॉ. लोहचब ने इस कैंप के आयोजन के लिए सर्वजन कल्याण समिति रोहतक को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहता है जो काफी सराहनीय है। उप महाप्रबंधक अजय कुमार सक्सेना ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से हम न केवल किसी को जीवन दान देते है बल्कि आत्मसंतुष्ट भी होते है।

(Blood Donation Camp)सर्वजन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जाखड़ ने कहा कि अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से सम्पूर्ण रक्त को विभाजित करके प्रयोग में लाया जा सकता है जैसे प्लाजमा, प्लेटलैट, पैक्डसैल वाल्यूम आदि। आज के समय में किसी शरीर में रक्त चढ़ाने के आधुनिक एवं नवीनतम तकनीक द्वारा एक यूनिट रक्त का बहुतायत उपयोग सम्भव है। उन्होंने बताया कि आज करीब 135 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान के प्रति लोगों में काफी जागरुकता आई (Blood Donation Camp)

मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि परिजनों से रक्त मागनें पर कई बार परिजन रक्तदान करवाने में असमर्थ होते हैं जिसके लिए हम स्वैच्छिक रक्तदान से ही रक्त की कमी को पूरा कर सकते है। पुष्पेंद्र गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मीडिया के सहयोग से रक्तदान के प्रति लोगों में काफी जागरुकता आई है और हरियाणा में स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो में बढोतरी हुई है। डीएमएस डॉ. परमिंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए सर्वजन कल्याण समिति के प्रधान सुरेंद्र जाखड़ की अध्यक्षता में आज चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी मे सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर अढाई बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में पीजीआईएमएस के कर्मचारियों ने बढ़चढकर लिया हिस्सा (Blood Donation Camp)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेडिकल ब्रंच प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर में पीजीआईएमएस के कर्मचारियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया है, जिसके लिए वें बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिए, जिससे हमारे शरीर में एक अलग ही स्फूर्ति आती है। इस अवसर पर एसबीआई से अजय कुमार सक्सेना, आशुतोष कुमार सिंह, गुरप्रीत सिंह, 120 बार रक्तदान करने वाले ऋषिपाल मलिक, डॉ. जे.पी. यादव, तेजबीर, देवेंद्र, सीमा सहित सैकड़ों स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित थे।

Read Also:  शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि:Tribute To Sardar Bhagat Singh

Read Also: मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं, मुकुल: To Make Voters Aware Of Their Franchise

Connect With Us : Twitter