आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Blood Donation Camp: रक्तदान मानवता की सर्वोतम सेवा है। रक्तदान जीवन संरक्षण का प्रभावी माध्यम है। जरूरत है कि रक्तदान को बतौर मिशन समाज में लोकप्रिय बनाया जाए।(Blood Donation Camp) सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी तथा हरियाणा में रक्तदान अभियान के प्रतिष्ठित प्रणेता युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित जन औषधि कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

Read Also: National Netball Championship Trials: 3 राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिपों के ट्रायल 11 मार्च को

मनुष्य का जीवन बचाना पुनीत कार्य : युद्धवीर सिंह Blood Donation Camp

मुख्य अतिथि युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने हरियाणा में रक्तदान को मिशन के तौर पर स्थापित करने के उनके प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन बचाना पुनीत कार्य है। उनका कहना था कि रक्तदान अभियान एक साधना है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका डा. अजू धीमान तथा उनकी टीम को रक्तदान शिविर आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी।

Read Also: World Glaucoma Week: विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंर्तगत लोगों को किया जागरूक

जिन्दगी मिलेगी न दोबारा: प्रो. राजबीर सिंह Blood Donation Camp

इस कार्यक्रम में मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि जिन्दगी मिलेगी न दोबारा। इसलिए जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है। कुलपति ने कहा कि शिक्षण संस्थानों तथा उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का सोशल कनेक्ट विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी को परिलक्षित करता है।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय सामाजिक कार्यों तथा यूनिवर्सिटी आउटरिच का विस्तृत रोडमैप तैयार कर रहा है। वाईआरसी टीम की उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजन के लिए सराहना की।

Read Also: Road jam due to arrest of murder accused: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

रक्तदान तथा प्राथमिक उपचार की दी जानकारी Blood Donation Camp

इस कार्यक्रम में मंच संचालन वाईआरसी काउंसलर डा. कपिल मल्होत्रा ने किया। वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका डा. अंजू धीमान ने स्वागत भाषण दिया। डा. अंजू धीमान ने रक्तदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रोहतक के सिविल सर्जन डा. बिडला उपस्थित रहे।

डा. अनिल बिडला ने रक्तदान तथा प्राथमिक उपचार के महत्त्व बारे विस्तारपूर्वक बताया। इस रक्तदान शिविर में 101 इकाई रक्त एकत्र किया गया। जन औषधि कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक विभागों तथा विश्वविद्यालय छात्रावासों के प्रतिनिधियों को फस्र्ट ऐड किट बॉक्स वितरित किए गए। वाईआरसी काउंसलर डा. एकता नरवाल ने आभार प्रदर्शन किया।

Read Also : Apply Offline for Group C Posts in Central Command सेंट्रल कमांड में ग्रुप सी के पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

रक्तदान शिविर में यह रहे उपस्थित Blood Donation Camp

इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन गलर्ज प्रो. संजू नंदा, रोहतक, डिप्टी सिविल सर्जन, डा. केएस मलिक, सेवानिवृत प्रोफेसर डा. देश दीपक, मदवि के प्राध्यापकगण, छात्रावास के वार्डन तथा सुपरवाइजर, वाईआरसी काउंसलर डा. सपना जांगड़ा, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, वाईआरसी वालंटियरस आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube