Blood Donation Camp : 13 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा जजपा संस्थापक डा. अजय चौटाला का जन्मदिन: जिला प्रवक्ता

0
171
कांफ्रेंस को संबोधित करते कार्यक्रम के आयोजक।
कांफ्रेंस को संबोधित करते कार्यक्रम के आयोजक।
  • 13 मार्च को नारनौल में आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर, पार्टी कार्यकर्ता मिलकर काटेंगे 63 किलो का केक

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp, नीरज कौशिक, नारनौल :
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला के 63वें जन्मदिन पर 13 मार्च को नारनौल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक जजपा के जिला प्रवक्ता ने बताया कि 13 मार्च को प्रात: 9 बजे रेवाड़ी रोड़ स्थित फार्म हाउस में रक्तदान शिविर में 63 किलो का केक काटा जाएगा तथा युवा स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर रक्तदान करेंगे। इस शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली की ब्लड बैंक, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नारनौल एवं नागरिक अस्पताल की टीम रक्त एकत्रित करने के लिए मौजूद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि हर साल कम से कम 200 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया जाता है और इस बार भी यही लक्ष्य लेकर चला जा रहा है। उन्होंने बताया कि डा. अजय चौटाला का जन्मदिन पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। नारनौल में उनके जन्मदिन पर हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है और इस बार यह उनके द्वारा लगातार 17वां रक्तदान शिविर होगा। इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

गठबंधन के सवाल पर जजपा के प्रदेश महासचिव ने कहा कि हरियाणा में एनडीए गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है तथा सीटों का बंटवारा एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेताओं के हाथों में है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि गत 3 मार्च को जजपा की कोर्डिनेशन कमेटी की करनाल में मीटिंग हुई थी और लोकसभा सीटों पर यही कोर्डिनेशन कमेटी निर्णय लेगी। नगर परिषद की चेयरपर्सन एवं कोर्डिनेशन कमेटी की सदस्य ने भाजपा-जजपा गठबंधन के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में दोनों दलों का गठबंधन है तथा इस पर निर्णय लेना शीर्ष नेतृत्व का काम है। सभी मेहनत कर रहे हैं।

हमारे जिले में भी पहले डा. अजय सिंह चौटाला और फिर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दौरे किए गए हैं और कई गांवों में जनसभाएं भी की हैं। अब कोर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग 10 मार्च को सिरसा है तथा जो भी होगा, पॉजिटिव ही होगा। उन्होंने जिला प्रवक्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि ये हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और इन शिविरों में युवा स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook