Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

0
156
पंजाबी वेल्फेयर सभा के पदाधिकारी बैठक करते हुए। 
पंजाबी वेल्फेयर सभा के पदाधिकारी बैठक करते हुए। 

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp , मनोज वर्मा, कैथल:
पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल व एच डी एफ सी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से नवम गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर एक रक्तदान शिविर रविवार 17 दिसंबर को लगाया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर एक बैठक सभा के प्रधान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नवम गुरु की शहादत को समर्पित 17 दिसंबर रविवार को लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभा के सदस्यों की रक्तदान शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

प्रधान ने सभा के सदस्यों से आह्वान किया कि वह स्वयं भी रक्तदान करें और परिवार के अन्य सदस्यों एवं मित्रों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें । ताकि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। महासचिव ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गर्ग नोच व नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरदार साहेब सिंह चक्कू मुख्य ग्रंथि मंजी साहेब गुरुद्वारा व सरदार शिशन शाह प्रधान गुरु तेग बहादुर सेवा दल शिरकत करेंगे और रक्तदातों का हौसला अफजाई करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हर रक्तदाता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर रविवार को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी व एच डी एफ सी बैंक से अनीश गांधी,विनोद चौहान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook