Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp, अखिलेश बंसल/करन अवतार, बरनाला:
क्षेत्र में पर्याप्त रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासरत और रक्तदान की अत्यधिक आवश्यकता के मद्देनजर ट्राइडेंट ग्रुप की समाजसेवी व गैर-लाभकारी संस्था ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की प्रातः संघेड़ा-बरनाला स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान कर नेक कार्य में अपना योगदान पाया।
दान किए रक्त से बच सकती है कई जानेंः पद्मश्री गुप्ता-
शिविर को संबोधित करते ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने कहा कि “हमारे समुदाय की स्वास्थ्य देखभाल और उनका कल्याण हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारा मानना है कि ऐसे प्रयास के माध्यम से हम लाखों लोगों को नया जीवन देने में योगदान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस तरह की पहलकदमी से हम निरंतर समाज को बेहतर बनाने में बड़े पैमाने पर योगदान पा सकते हैं।”
भविष्य में बेहतर सेवाओं के लिए ट्राइडेंट फाउंडेशन वचनबद्धः मधु गुप्ता-
इस मौके पर ट्राइडेंट फाउंडेशन की सी.ई.ओ. सुश्री मधु गुप्ता ने बताया कि “ट्राइडेंट फाउंडेशन पंजाब और मध्य प्रदेश में स्थित अपनी विनिर्माण सुविधाओं के आसपास स्थानीय समुदाय को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं पर कार्यरत और प्रयत्नशील है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे कार्यक्रम से समुदाय व भाईचारा के उत्थान पर गहरा प्रभाव पड़ा है और भविष्य में भी ट्राइडेंट फाउंडेशन इन के बेहतर और स्वस्थ भविष्य के लिए इस तरह के निरंतर प्रयास करता रहेगा।”
आपातकाल में प्रदेश को मिला बड़ा सहारा-
गौरतलब है कि कोरोनाकाल सहित पिछले वर्षों में, ट्राइडेंट फाउंडेशन ने “केवल एक जिला ही नहीं बल्कि प्रदेशभर को स्वस्थ”, ” सृजन” और “समर्पण” जैसे अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से समुदाय को सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में कई योगदान दिए हैं। ट्राइडेंट फाउंडेशन की इस तरह की गतिविधियां, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और एक स्वस्थ समाज बनाने पर केंद्रित रही है।
यह भी पढ़े : Cases Of Mobile Theft : मोबाइल चोरी के मामलों में आरोपितों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े : MSG Dera Sachcha Sauda : जब तक जिएंगे तब तक मानवता भलाई कार्य करते रहेंगे : सन्नी कथूरिया