Blood Donation Camp : महाजन ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

0
301
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : रक्तदान महादान कहा जाता है. देशभर में अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप चलाए जाते हैं. विपत्ति की घड़ी में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है.आज महाजन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड पानीपत में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह, एसडीएम पानीपत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कैंप को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। कंपनी के निदेशक प्रणब महाजन ने लोगो को जागरूक किया की व्यस्तता से भरे इस जीवन में हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है। दुर्घटना के दौरान शरीर से रक्त काफी मात्रा में निकल जाता है और इस कारण ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस मृत्यु दर को कम करने हेतु हम सभी को मिलकर थोड़ा-थोड़ा रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है।

 

Blood Donation Camp
Blood Donation Camp

लोगों को रक्तदान के फायदे बताए

एम एम महाजन की याद में महाजन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड में नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहता है। इस बार भी कंपनी में आयोजन पूरी तरह से सफल रहा और 114 ब्लड यूनिट रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दान किया गया। इस अवसर पर विकास सिंगला, मनमोहन सिंह, विश्वरंजन बेहरा, उमेश भारद्वाज, भरत कामरा, विकास सभरवाल, अर्पित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत की और से डॉक्टर पूजा और बलकार सिंह ने सहयोग किया और लोगों को रक्तदान के फायदे बताए। रक्तदान से कितने व्यक्तियों को एक नया जीवन मिलता है। किसी के रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है। विकास सिंगला जी ने बताया कि ऐसा समाज में सभी लोगों को करना चाहिए,क्योंकि इससे ना सिर्फ जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह समाज सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।