Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : पानीपत सावन जोत सभा रजि. का बीसवां पानीपत सावन जोत महोत्सव के दूसरे सत्र में स्व. हरीश शर्मा की याद में नित्यलीलालीन अनंत विभूषित श्रीमज्जगदगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज के परम शिष्य महन्त अरूणदास महाराज हरिद्वार वालों की पावन अध्यक्षता में श्री हनुमान मन्दिर फतेहपुरी चौक, तहसील टाऊन, पानीपत में रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत के सहयोग से जीवन रक्षक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 102 यूनिट रक्त्र दानदाताओं ने प्रदान किया।
रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया
जीवन रक्षक रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज एवं युवा नेता लोकेश नांगरू ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया व उनको मान सम्मान दिया। मुख्य अतिथियों का प्रधान राजेश सूरी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व पार्षद अंजलि शर्मा, प्रेम शर्मा, महेन्द्र गंगवानी ने स्मृति चिन्ह देकर व दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। इनके साथ ही पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद राजेन्द्र नागपाल, पार्षद संजीव दहिया, प्रधान अशोक सलूजा, सुरेश बवेजा, सुरेन्द्र परूथी, डा. पूजा गर्ग, हरीश चुघ, सतीश शर्मा, चंद्रभान वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
रक्तदान किसी भी अंजान की जान बचाने का एक अमूल्य उपहार
इस अवसर पर प्रधान राजेश सूरी ने कहा कि आपके द्वारा स्वेच्छा से दिया गया रक्तदान किसी भी अंजान की जान बचाने का एक अमूल्य उपहार है, न जाने कितनी दुआएं एवं आशीर्वाद उस रक्तदाता को गुप्त रूप में मिल जाती है, जिसकी कभी वो कल्पना भी नहीं कर सकता। सेवा के इस महान कार्यक्रम में परम पूज्य महंत वेदप्रकाश गोस्वामी, किशन लाल खट्टर, राज कुमार झाम्ब, सोमनाथ वधवा, बाबू भाई बरेजा, गुलशन बजाज, सोनू सलूजा, भगवान दास गंगावानी, चंद्रप्रकाश नारंग, जयभगवान मुल्तानी, जे.पी. शर्मा, युधिष्ठिर आनंद, संजय बतरा, रजत चावला, विशाल चावला सहित काफी संख्या में सेवादार उपस्थित थे।
- Panchayati Raj Council 3rd Meeting: बीजेपी कार्यकर्ता 5 साल में ऐसे काम करें जिन्हें जनता याद रखे : मोदी
- Alka Lamba: कांग्रेस नेत्री के बयान पर कांग्रेस और आप में तकरार, विपक्षी गठबंधन पर उठे सवाल
- Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तीन महीने पहले एमपी व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पहली सूची