- रक्तदान शिविर में युवाओं ने भाग लेकर बडे़ उत्साह के साथ किया रक्तदान
- रक्तदान महादान है, रक्त से हम किसी का जीवन बचा सकते है – कर्मवीर राव सीईओ
Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टि. में विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें मिश्री देवी अस्पताल एवं रेनबो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार द्वारा मरीजों की जांच करके उचित परामर्श दिया गया। इस कैंप में मरीजों के लिए दवा भी निःशुल्क रही। इस विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं माही मैडिकोज का भी सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा 700 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित किया वहीं रक्तदानियों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए एक हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्रीकृष्णा ग्रुप के सीईओ कर्मवीर राव ने युवाओं एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से किसी का जीवन बचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्त्व जब ज्यादा बढ़ जाता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।
सुबह से शाम तक चला शिविर
विशाल चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर सुबह से लेकर शाम तक चला। जिसमें युवाओं एवं आम जन ने बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लेते हुए रक्त दान किया। यह रक्तदान शिविर शहर में अब तक का सबसे बड़ा शिविर बताया गया।
वाहनों की लंबी लगी कतारें
श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टि. में रक्तदान करने वाले रक्तदानी एवं चिकित्सा के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। जिसके चलते राव तुलाराम चौक से कुरहावटा सड़क मार्ग वाहनों के कारण बाधित रहा।
इस अवसर पर जीवन ज्योति के चैरिटेबल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप मान, ब्लैड एडमिनस्टेटर संदीप ठकराल, इंद्रजीत माही मैडिकोज महेंद्रगढ़, जीवन ज्योति के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज शर्मा, संजीव कुमार अमित मैडिकोज महेंद्रगढ, नितिन यादव खायरा आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook