मनोज वर्मा, कैथल:
Blood Donation And Health Camp: आज राजकीय महाविद्यालय कैथल में श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रक्त एवं स्वास्थ्य जांॅच शिविर का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को स्वस्थ्य जांच के लिए किया प्रोत्साहित (Blood Donation And Health Camp)
इस शिविर का शुभारंभ कैथल के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) राकेश संधु एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा ने रिबन काटकर किया। उन्होंने मॉं सरस्वती एवं श्री गुरू तेग़ बहादुर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रजव्लित कर उनके बलिदान को याद किया। उप-मंडल अधिकरी राकेश संधु ने स्वयं अपनी जांच करवाकर विद्यार्थियों को स्वस्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित किया।
120 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और रक्त की जांच की गई (Blood Donation And Health Camp)
प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा ने कहा कि, बच्चों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए इस प्रकार के शिविरों के आयोजन कॉलेज प्रशासन द्वारा निरंतर किये जाते हैं। रेड क्रॉस प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. मंजू ने बताया कि, रेड क्रॉस की तरफ से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से सम्बंधित सरकार के निर्देशानुसार समय समय पर कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। इस शिविर का आयोजन एक निजी लैब के सौजन्य से किया गया। इस शिविर में लगभग 120 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और रक्त की जांच की गई ।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य रहे मौजूद (Blood Donation And Health Camp)
इस अवसर पर डा. मेहर सिंह, प्रो. विनोद, प्रो. अमित, प्रो. सोनिया, प्रो. पूजा, प्रो. विरेन्द्र खटकड़, डा. अभिषेक, प्रो. रामगोपाल आदि सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Read Also: नहरों के पेयजल को बचाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक Call Of The Canals Mission
Connect With Us : Twitter Facebook