Blood Clot : मस्तिष्क में ब्लड क्लोट या फिर खून जमने की स्थिति को सेरेब्रल थ्रोम्बोसिस या सेरेब्रल एम्बोलिज्म के नाम से जाना जाता है। यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है। यह तब होता है, जब कोई थक्का मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं में से किसी एक को अवरुद्ध कर देता है। ब्लड क्लोटिंग की शिकायत को दूर करने के लिए आप कुछ नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, इससे आपकी परेशानी का पूरी तरह से इलाज नहीं किया जा सकता है। यह दवाओं के साथ जल्दी रिकवरी में मददगार हो सकता है।

ब्लड क्लॉटिंग का इलाज करे लहसुन

दिमाग की नसें बंद होने पर आप लहसुन का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें प्रभावी रूप से एंटी-कोगुलेंट होता है, जो रक्त के थक्के बनने से रोकता है। इसके अलावा लहसुन में ब्लड को पतला करने का गुण होता है। यह धमनियों में रक्त के थक्के बनने को कम करता है। ऐसे में ब्रेन में अगर खून जमने की शिकायत हो, तो नियमित रूप से 2 से 3 लहसुन की कलियों का सेवन करें।

तुलसी से दिमाग में ब्लड क्लोटिंग की शिकायत होगी दूर

दिमाग की नसों में खून जमने की शिकायत को कम करने के लिए तुलसी के बीजों का सेवन करें। तुलकी के बीजों के अर्क में मौजूद गुण आपके बंद नसों को खोलने में प्रभावी हो सकता है। इसका सेवन आप जूस, पत्ते को चबाकर या फिर तुलसी की चाय के रूप में कर सकते हैं।

ब्राह्मी से नसों में खून जमना होगा बंद

ब्राह्मी का इस्तेमाल करने से दिमाग की नसों में खून जमने की शिकायत कम की जा सकती है। यह ब्लड के थक्कों को बनने से रोकने में मददगार साबित हो सकता है। दिमाग की नसों में ब्लड क्लोटिंग की शिकायत होने पर ब्राह्मी के जूस का सेवन करें। आप जूस, चाय और पाउडर के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं।

हल्दी से दूर होगी ब्लड क्लोटिंग की शिकायत

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि हल्दी के अर्क में खून के थक्कों को घोलने का गुण होता है। आप हल्दी को करी और सूप जैसे खाद्य पदार्थों में मिला सकते हैं। इसके अलावा आप हल्दी की चाय या फिर गर्म पानी मैें इसे मिक्स करके पी सकते हैं। वहीं, रात में सोने से पहले दूध के साथ मिक्स करके भी इसका सेवन किया जा सकता है।

नीम के पत्तों से ब्लड क्लोटिंग की परेशानी करें कम

नीम के अर्क पर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि नीम में ब्लड क्लोटिंग की शिकायत को कम करने का गुण होता है। इसका सेवन आप कच्चा या फिर गर्म पानी में मिक्स करके कर सकते हैं। इसके अलावा नीम की गोलियां भी आपके लिए फायदेमंद होती हैं