Aaj Samaj (आज समाज),Blood Camp Organized For The Country’s Army Soldier,पानीपत : आम तौर पर कहा जाता है कि किसी के दिल की धड़कनों की वजह बनो और अगर कोई हमारे जीवन के रक्षकों यानी सैनिकों (सेना) के लिए ऐसा करता है तो उससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। ऐतिहासिक शहर पानीपत में रविवार को शहर की नामी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से देश की आर्मी के जवानों के लिए ब्लड कैंप लगाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह ब्रिगेड शहीद भगत सिंह पौत्र यादविन्द्र संधु, इनर व्हील क्लब पानीपत मिड टाउन, इलेक्ट्रिकल ऐशोशियन, हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाया गया, जिसमें रक्तदानियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह संधू ने शिरकत की और रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया।इस मौके पर रक्त से बनाई गई भगत सिंह की तस्वीर भी इनको भेंट की।
युवाओं से अपील की कि वे इस काम में आगे बढ़ें शिविर का आयोजन करते रहें
मेयर अवनीत कौर ने संस्थाओं द्वारा करवाए गए इस महान काम की भूरि भूरि प्रशंसा की और आगे भी ऐसे ही काम करते रहने की कामना की। समाजसेवी विपुल शाह ने युवाओं से अपील की कि वे इस काम में आगे बढ़ें और रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहें। इनर व्हील क्लब पानीपत मिड टाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि हमें हर तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
कोशिश करेंगे कि हर महीने एक रक्तदान शिविर लगाएं
वहीं शाहिद भगत सिंह ब्रिगेडियर से अंकित तहरी ने बताया कि “मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का।” पानीपत इलेक्ट्रिकल प्रधान पंकज दुआ ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि हमारे थोड़े से रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। हेल्पिंग यूथ सोसायटी से मोनिका बाटला ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, हम कोशिश करेंगे कि हर महीने एक रक्तदान शिविर लगाएं। हेल्पिंग यूथ से परवीन वर्मा व प्रदीप मलिक ने बताया कि संस्था काफी लंबे समय से रक्तदान शिविर लगा रही है और आगे भी सामाजिक कार्य करती रहेगी। पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह ने भी आए हुए रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र से आए हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर स्टार ब्लड डोनर हरियाणा ने भी सभी का हौसला बढ़ाया।
शिविर के दौरान कुल 150 इकाइयाँ एकत्र की गईं
इन संस्थाओं ने न केवल इस कैंप की व्यवस्था की, बल्कि उनके सदस्यों और क्लब सदस्यों के परिवार के सदस्यों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया और रक्तदान करके एक छाप छोड़ी। शिविर के दौरान कुल 150 इकाइयाँ एकत्र की गईं जिसमें सह-प्रायोजकों द्वारा नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा, मंजरी गोयल, नीतू सोनू छाबड़ा, मोनिका बठला ,पूर्व प्रधान सीमा बब्बर, दीपिका छाबड़ा, पूजा मल्होत्रा, पिंकी सैनी, कविता गोयल, राहुल तायल, हनी धन्जय, पंकज दुआ, राहुल गुप्ता, पिंकी सैनी, श्रुति, मुंजाल मौजूद रहे।