SBS Nagar News: खेडां वतन पंजाब दियां में ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबले आयोजित

0
107
खेडां वतन पंजाब दियां में ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबले आयोजित
खेडां वतन पंजाब दियां में ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबले आयोजित
SBS Nagar News (आज समाज) एसबीएस नगर: पंजाब सरकार और खेल विभाग पंजाब के सहयोग से खेडां वतन पंजाब दियां सीजन-3, 2024  के ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबले आईटीआई ग्राउंड और खालसा स्कूल नवांशहर में आयोजित हुए। खेल मुकाबलों संबंधी जानकारी देते हुए  वंदना  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि एथलेटिक्स अंडर 21 (लड़कों) की 200 मीटर दौड़ में जसकरण सिंह ने पहला, हरमन सिंह ने दूसरा और अरमान कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया तीसरा स्थान प्राप्त किया l कबड्डी नॉन नेशनल स्टाइल अंडर-14 प्रतियोगिता में सरकारी मिडिल स्कूल भंगल खुर्द ने पहला और दोआबा सिख नेशनल स्कूल नवां शहर ने दूसरा स्थान हासिल किया  फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल ने पहला और चोनाग्रा गांव की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार, 17 साल से कम (लड़कों) के मुकाबलों में काहमा स्कूल ने पहला और पल्ली झिक्की स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया, 21 साल से कम उम्र के मुकाबलों में हरगोबिंद नगर नवां शहर ने पहला और सरकारी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर मलेकीत सिंह एथलेटिक्स कोच, गुरजीत कौर कबड्डी कोच, जसकरन कौर कबड्डी कोच, कश्मीर सिंह फुटबॉल कोच, जसविंदर सिंह फुटबॉल कोच, गुरप्रीत सिंह फुटबॉल कोच, राम कुमार और हरदीप कुमार जेड कोच, राजिंदर गिल प्रिंसिपल, दोआबा आर्य स्कूल नवासाहिर , अशोक कुमार वालीवाल कोच, देसराज डीपीई, कुलविंदर कौर डीपीई, इंद्रजीत माही डीपीई।  इसके अलावा पीटी व डीपीई मौजूद थे.  इन खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।