सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

0
300
Block level sports competition organized at Subhash Chandra Bose Stadium

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महिला एवं बाल विकास विभाग नारनौल शहरी की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आज ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मटका दौड़, आलू, चम्मच दौड़ व 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। 30 वर्ष से कम वर्ष की महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की साइकिल रेस, 400 मीटर रेस, 300 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 750 रुपए उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे।

मटका दौड़ का परिणाम

उन्होंने बताया कि मटका दौड़ में प्रथम सरिता, द्वितीय ममता तथा शर्मीला तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम नुसिका, द्वितीय पूजा व तृतीय स्थान पर पायल रही। 300 मीटर दौड़ में प्रथम पूजा, द्वितीय दिव्या व धरती स्थान पर मेनका रही। 5 किलोमीटर साइकिल रेस में प्रथम अनुराधा, द्वितीय अनिता व तृतीय स्थान पर बरखा रही। आलू चम्मच दौड़ में प्रथम पूनम, द्वितीय अनिता व तृतीय स्थान पर स्नेहलता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंजू, द्वितीय अनीता तथा प्रेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सहायक राजेंदर, सुपरवाइजर कांता कुमारी, सुनीता यादव, सीमा देवी, लिपिक अशोक कुमार व आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थी।

ये भी पढ़े: दस हजार रुपये रिश्वत लेते महिला थाना का एसआइ व एएसआइ गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.