नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • खेलों से अनुशासन, एकता, साहस तथा धैर्य की शिक्षा मिलती है – कर्मवीर राव
  • खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिर्स्पधा में विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

श्रीकृष्ण स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि खेल अधिकारी एईओ रमेशचंद उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता स्कूल के एमडी कर्मवीर राव द्वारा की गई। बता दें कि खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतिर्स्पधा श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें खंड के सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस बारे में जानकारी देते स्कूल खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता बीते एक सितंबर से आरंभ की गई थी। जिसमें पहले दिन अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग की लड़कियों के खेल करवाए गए। वहीं दूसरे दिन अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग के लड़के के खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं तीसरे दिन एथलेक्टिस लड़कों एवं लड़कियों के खेल करवाएं गए।

परिणाम इस प्रकार है

वॉलीबॉल – : खंड स्तरीय खेल प्रतिर्स्पधा वॉलीबॉल लड़कियों में अंडर-14 आयुवर्ग मे पीआरएस स्कूल प्रथम व जीएसएसएस निंबी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 आयुवर्ग लड़कियों में संस्कार भारती स्कूल प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों में यदुवंशी स्कूल प्रथम व जीएसएसएस बेरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयुवर्ग लड़कों में आरपीएस स्कूल प्रथम व जीएसएस आकोदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 लड़कों में आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 आयुवर्ग में यदुवंशी सतनाली प्रथम व यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कुश्ती– : अंडर-14 आयुवर्ग 25 कि. ग्राम भारवर्ग में निखिल सतनाली प्रथम व रिंकू नावां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 38 कि. ग्राम भारवर्ग में विषू पीअरसी ने प्रथम रहा वहीं 41 कि. ग्राम भारवर्ग में सौरभ सतनाली बास प्रथम व दिव्यांश पीआरएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 44 कि. ग्राम भारवर्ग में भूपेंद्र जीएसएसएस जड़वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 48 कि. ग्राम भारवर्ग में जीएमएसएसएस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 52 कि. ग्राम भारवर्ग में साहिल मांउटेश्वरी स्कूल प्रथम व जतिन आरपीएस स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 62 कि. ग्राम भारवर्ग में सूर्याकांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की अंडर-17 49 कि. ग्राम भारवर्ग में प्रीति प्रथम, 43 कि. ग्राम भार वर्ग में काजल प्रथम व 36-40 कि. ग्राम भारवर्ग में अमीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 लड़कों की कुश्ती में 41 कि. ग्राम भारवर्ग में मनीष यदुवंशी प्रथम, यशवंत जीएसएसएस सतनाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 51 कि. ग्राम भारवर्ग में कृष आरपीएस प्रथम, 55 कि. ग्राम भारवर्ग में भूपेंद्र प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 60 कि. ग्राम भारवर्ग में विशेष जीएसएसएस जडवा ने प्रथम स्थान व शींटू बीएस आकोदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 65 कि. ग्राम भारवर्ग में अमन बीएस आकोदा प्रथम व अजय आरपीएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

दौड़– : एथेलेक्टिस की जानकारी देते हुए सूरत कोच ने बताया कि दौड़ खेल-कूद प्रतियोगिता में अंडर-19 आयुवर्ग में विशाल श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ प्रथम, नितिन आरपीएस स्कूल ने दूसरा व पिंटू पीआरएस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग में हिमांशू आरपीएस प्रथम, प्रवीण यदुवंशी द्वितीय व नरेंद्र बीजेआरडी रिवासा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयुवर्ग में हितेश सतनाली प्रथम, दयाराम बीजेआरडी ने द्वितीय व सोमवीर हैप्पी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 लड़कियों में स्नेहा टैगोर स्कूल प्रथम, किन्जल श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा व खुशी डालनवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग 15 मी. लड़कों में कर्मवीर श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़, आशीष नालंदा ने दूसरा व हरिश जीएसएसएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कियों में 150 मी. दौड़ में राधिका आरपीएस स्कूल प्रथम, मोनू माउंटेश्वरी सतनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लड़कों में 200 मी. में विशाल श्रीकृष्णा स्कूल प्रथम, विकास जीएसएसएस ने द्वितीय व लोकेश जीएसएसएस पथरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग 200 मी. दौड़ में हिमांशू आरपीएस प्रथम, प्रवीण यदुवंशी द्वितीय व सूरज आरपीएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 आयुवर्ग लड़कियों में नेहा आरपीएस प्रथम, हिमानी आरपीएस ने दूसरा व शशी हैप्पी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लड़कियों में 4 गुणा 100 रिले दौड़ में श्रीकृष्णा स्कूल प्रथम व हैप्पी स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों आरपीएस महेंद्रगढ़ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों में 4 गुणा 100 मी दौड़ में आरपीएस महेंद्रगढ प्रथम, यदुवंशी महेंद्रगढ़ ने दूसरा व मॉडल संस्कृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भाला फेंक-: भाला फेंक प्रतियोगिता में आरती हैप्पी स्कूल प्रथम व पारूल हैप्पी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लोंग जंप- लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में अंडर-14 आयुवर्ग में समीर हैप्पी स्कूल प्रथम व शुभम टैगोर स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एईओ रमेश चंद ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में खेल भावना का होना जरूरी है तथा खिलाड़ियों में खेल भावना नहीं तो वह एक अच्छा खिलाड़ी नहीं बन सकता है। खेल हमें धैर्य एवं अनुशासन का सिखाते है। उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों को मजबूत एवं शारीरिक विकास करने में सहायक है।

इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में व्यक्ति में सहयोग एवं मित्रता की सामाजिक भावना का उदय होता है। जिसकी जीवन सजता, संवरता और निखरता है। खेल के मैदान में व्यक्ति एक-दूसरे शत्रु रहकर भी मित्रता का व्यवहार करते है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी में सहयोगी एवं सहानुभूति की भावना कूट-कूटकर भरी होती है। खेलने से अनुशासन का गुण विकसित होता है तथा खेलों से जीवन में संघर्ष करने की भावना पैदा होती है। खेलों से अनुशासन, एकता, साहस तथा धैर्य की शिक्षा भी मिलती है।

इस अवसर पर राकेश पीटीआई, राजेश पीटीआई, राजेश झाडली, मुकेश डीपीई, सुमित डीपीई, श्याम प्रकाश पथरवा, वीरेंद्र डीपीई कुराहवटा, लीलाराम सतनाली, जितेंद फौगाट, सुभाष डीपीई, राजकुमार डीपीई, पप्पू अहलावत टैगोर स्कूल, राकेश पीटीआई सतनाली, नरेश हैप्पी स्कूल, अजय डीपीई, रामौतार, सीता मैम, शैलेंद्र, कृष्ण खटाना, कोच योग कृष्ण सहित डीपीई व कोच उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : शराब के ठेके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मानसिक रूप से परेशान था

ये भी पढ़ें : मशरूम इकाई स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित : डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें :  पानीपत जिले के बरसत रोड पर शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर रॉड, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया

Connect With Us: Twitter Facebook