Block Level Sports Competition खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया दमखम

0
378
Block Level Sports Competition

Block Level Sports Competition

आज समाज डिजिटल, तोशाम
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि खेलों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा व क्षमता दिखाने का मौका मिलता है। आज महिलाएं विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रही है जिससे खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

Block Level Sports Competition

एसडीएम ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। एसडीएम मंगलवार को स्थानीय चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर बोल रहे थे। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने विजेता महिलाओं को सम्मानित किया।

Block Level Sports Competition

एसडीएम ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है। विशेष तौर पर जो महिलाएं घर के कामकाज में व्यस्त रहने के कारण खेलों की ओर ध्यान नहीं दे पाती, ऐसे आयोजनों में उन महिलाओं को जरूर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना मालवाल ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, वहीं खेलों से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़कर घर से बाहर निकल कर खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले सकें, इसलिए विभाग द्वारा महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही हैं।

Block Level Sports Competition

सीडीपीओ विभूति ने एसडीएम मनीष कुमार फौगाट व कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना मालवाल का स्वागत किया। सीडीपीओ ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेलों से जहां आपसी भाईचारा बढता है और आगे बढने की भावना बढती है। उन्होंने कहा कि खेलों के अलावा आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।

Block Level Sports Competition

खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 4 सौ मीटर दौड़ में खरकड़ी सोहान की अन्नू प्रथम, सुनीता मिरान दूसरे व तोशाम से शालिनी तीसरे स्थान पर रही। तीन सौ मीटर दौड़ में तोशाम से नीतू प्रथम, बिडौला से मंजू दूसरे व खावा से कमलेश तीसरे स्थान पर, सौ मीटर दौड़ में दांग कलां से मोनिका प्रथम, खानक से सरीना दूसरे व मिरान से मुकेश लता तीसरे स्थान पर रही।

Block Level Sports Competition

मटका दौड़ में मिरान से सुमन ने पहला, सागवान से सुमन ने दूसरा व मंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू-चम्मच दौड़ में मिरान से बाधो देवी प्रथम, मिरान से राजबाला दूसरे व लक्ष्मणपुरा से सुनीता तीसरे स्थान पर रही। साइकिल दौड़ में तोशाम से कोमल प्रथम, सागवान से कुसुम दूसरे व तोशाम से साक्षी तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर विभाग से महिला सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर व विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

Block Level Sports Competition

Read Also : Robin Won The Gold Medal रोबिन ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता

Connect With Us : Twitter Facebook