Block Level Naam charcha : नूरवाला में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन

0
144
Block Level Naam charcha
Aaj Samaj (आज समाज),Block Level Naam charcha, पानीपत : पानीपत के ब्लॉक काबड़ी की नूरवाला में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सोनू इन्सां द्वारा पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर व शाह सतनाम सिंह के पावन महा रहमो कर्म दिवस (गुरु गद्दी महा) की बधाई देकर की गई‌। नाम चर्चा में कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथ से शब्द लगाएं। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा में नूरवाला की सेवादार बहन सचखंड वासी कृष्णा देवी मजोका इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कृष्णा देवी मजोका इन्सां के पति मदन मजोका इन्सां ने बताया कि सात साल पहले आज के दिन 22 फरवरी 2017 को कृष्णा देवी मजोका का अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके सतगुरु के चरणों में जा विराजी थी। उसी की याद में संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए आज काबड़ी की साध संगत को सेवा के लिए अपनी नेक कमाई से 200 गज का प्लाट समर्पित किया है। मदन मजोका ने बताया कि इस प्लांट पर संगत गुरु की महिमा का गुणगान करेंगी। वही नाम चर्चा में दरबार द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्य के बारे में संगत को बताया और उस पर बढ़ चढ़ कर अमल करने को कहा। इस अवसर पर सुनील मजोका इन्सां, संत लाल मजोका, साईदास मजोका इन्सां, राम स्वरूप इन्सां, रामकुमार वर्मा इन्सां,सुरज इन्सां, लालचंद इन्सां समस्त मजोका परिवार व ब्लाक की संगत मौजूद रही।