आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Block Health Fair: ब्लॉक हेल्थ मेले नौल्था में सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हेल्थ मेला सीएमओ जितेंद्र तथा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नवीन सुनेजा की अध्यक्षता में लगाया गया। मेले का शुभारंभ सांसद संजय भाटिया द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर सभी प्रकार के चिकित्सक तथा कर्मचारी हेल्थ मेले में मौजूद रहे। आयुष विभाग की तरफ से आयुष चिकित्सक होम्योपैथिक चिकित्सक तथा योगाचार्य विशेष रूप से मेले के आकर्षण का केंद्र रहे। Block Health Fair

102 मरीजों ने आयुर्वेदिक 80 मरीजों में होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ लिया
आयुष विभाग के स्टॉल की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल ने की। आयुष विभाग की ओपीडी 182 मरीजों की रही, जिसमें से 102 मरीजों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा 80 मरीजों में होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ लिया। सांसद संजय भाटिया ने आयुष की तारीफ करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आयुर्वेदा और योगा को अपने जीवन में अपनाता है तो उसे कम से कम बीमारियां होंगी और उसे एलोपैथिक की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। Block Health Fair

Read Also : यूडली फिल्म्स ने सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ एक पंजाबी फिल्म बनाने की घोषणा की : Superstar Gippy Grewal