- कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ली हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ
Aaj Samaj (आज समाज),Block Committee Chairperson Deepa Kumari, पानीपत : देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इसमें आम जन की भूमिका सबसे अहम है। यह बात ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन दीपा कुमारी ने सोमवार को गांव नन्हेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलोंं का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा।
किसानों को ड्रोन का डेमोस्ट्रेशन भी दिखाया
आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी – मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर खुद पहुंच रही है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ड्रोन का डेमोस्ट्रेशन भी दिखाया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। दीपा कुमारी ने गांव के विभिन्न उत्कृष्ट छात्रों एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धा में स्थान हासिल करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राहुल राठी, बीडीपीओ रितु लाठर,विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी और गणमान्य लोग तथा लाभार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।
Connect With Us: Twitter Facebook