BLO And Supervisor Meeting : बीएलओ घर-घर जाकर शिद्दत से मतदाता सूची तैयार करने का करें कार्य : एसडीएम

0
273
BLO And Supervisor Meeting
BLO And Supervisor Meeting

Aaj Samaj (आज समाज),BLO And Supervisor Meeting,पानीपत : भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों को लेकर जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में समालखा व पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाईजर की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य 21 अगस्त तक होगा।  इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे। सभी बीएलओ व सुपरवाईजर अपने कार्य को ईमानदारी व निष्ठा से करें। सुपरवाइजर रोजाना बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें व उन्हें प्रोत्साहित करें।

 

 

  • बीएलओ एप पर करें रोजाना प्रगति रिपोर्ट अपलोड
  • किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ होंगे जिम्मेदार

 

 

जिन मतदाताओं का देहांत हो चुका है उनका वोट काटना सुनिश्चित करना है

एसडीएम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण का कार्य जारी किया गया है। एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुननिरीक्षण से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्र में 21 अगस्त तक घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिसमें उन्हें नए मतदाताओं का चयन कर उनकी वोट बनानी है व जिन मतदाताओं का देहांत हो चुका है उनका वोट काटना सुनिश्चित करना है। इस कार्य में प्रगति दिखाई देनी चाहिये। नये वोटर व जिन वोटरों का नाम मतदाता सूचि से काट रहे हैं उसका सही तरह से पहले आकलन करें। उन्होंने इस कार्य के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

 

 

रोजाना अपने कार्य की प्रगति रिपोर्ट को अपलोड करेंगे

एसडीएम ने कहा कि इस कार्य के लिए बीएलओ ऐप पर वे सुपरवाईजर के सहयोग से रोजाना अपने कार्य की प्रगति रिपोर्ट को अपलोड करेंगे। जिसमें उन्हें यह शामिल करना होगा कि आज उन्होंने कितने घरों में जाकर के वोट बनाने का कार्य किया। उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि फार्म नम्बर-6 जोकि महत्वपूर्ण है। इसमें आवेदक का नाम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखे। फार्म पर आवेदक का आधार नम्बर अंकित करना ना भूलें। प्रत्येक फार्म पर आवेदक की जन्मतिथि स्पष्ट रूप से अंकित करें तथा आयु से सम्बंधित प्रमाण पत्र साथ संलग्न करें। फार्म पर आवेदक का वर्तमान साधारण निवास स्थान पूर्ण रूप से मकान नम्बर सहित अंकित करें तथा रिहायश से सम्बंधित दस्तावेज फार्म के साथ संलग्न करें। बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय से कानूनगो सोनिया, कानूनगो अमरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, कमल व पानीपत ग्रामीण और समालखा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाईजर मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook