- आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महासचिव प्रेम भारद्वाज, संपादक पंजाबी जागरण वीरेंद्र वालिया, आर्य स्वास नवांशहर के महासचिव विनोद भारद्वाज रहे विशेष अतिथि मेहमान
- पिछले 7 साल के ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट 190 छात्राओं को बांटी डिग्रियां
जगदीश, नवाशहर :
नवा शहर के बीएलएम गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर वालिया के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया! दीक्षांत कार्यक्रम में पिछले 7 साल दौरान कॉलेज से ग्रैजुएट पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल करने वाली 190 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई! पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा मुख्य अतिथि रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक जागरण के संपादक बरेंद्र वालिया, आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महासचिव प्रेम भारद्वाज, नवांशहर आर्य समाज के महासचिव विनोद भारद्वाज ने कीl
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुल तार सिंह सध्वा ने डिग्री धारक बच्चों को प्रेरणा दी तथा कहा कि वह अपनी मंजिल की ओर अग्रसर होने के लिए शिक्षक की तपस्या का मूलभूत फल पाने के लिए कठिन मार्ग से गुजरेंगेl जीवन की असली सफलता की तपस्या अब शुरू होगीl उन्होंने बच्चों को धैर्य बनाकर मंजिल प्राप्त करने का मार्ग दिखायाl उधर आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महासचिव प्रेम भारद्वाज ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन प्रसंग में कठिन मार्ग की जानकारी बच्चों को देखकर सफलता के गुण बताएंl
कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा गेस्ट आइटम भांगड़ा पेश किया गयाl इस कार्यक्रम में आरके आर्य कालेज के प्रिंसिपल संजीव डावर, बाबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, डीएएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल गुरविंदर कौर, समेत आर्य समाज से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि के अलावा ललित मोहन पाठक, राजदीप कौर, सतनाम सिंह जलालपुर, सतनाम सिंह जलवाहा, जिया लाल शर्मा, सुशील पुरी, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेl कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर, प्रोफेसर सुरेंद्र कौर ने मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा तथा संपादक वीरेंद्र बारिया का सम्मान कियाl
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार अंग्रेजी हकूमत की तरह कर रही है काम:कुलदीप शर्मा
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी
Connect With Us: Twitter Facebook