Blinds Murder Cause: जल्द सुलझेगी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, गठरियों में मिले महिलाओं के शवों की हुई पहचान जानिए

0
607
Blinds Murder Cause

रमेश पहाड़िया, सोलन:

Blinds Murder Cause: सोलन जिला में परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर कोटी के समीप बुधवार शाम सड़क के नीचे दो गठरियों में मिले महिलाओ के शवों की पहचान हो गई है।

Read Also: Under-19 World Cricket Cup: नाहन में जन्में राज बावा ने अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप में अपने नाम किये कई रिकॉर्ड

पुलिस कर रही मामले की जांच Blinds Murder Cause

2 फरवरी को परवाणू-शिमला एनएच पर कोटी के समीप सड़क की निचली तरफ बैडशीटों की दो अलग-अलग गठरियों में बांध कर फेंके गए दो महिलाओं के अज्ञात शव बरामद हुए थे। पांचवें दिन उन दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हुई है। इसमें 31 वर्षीय गीता पत्नी जसपाल सिंह निवासी गांव महमासवाई, तहसील घोहनियाना मंडी, जिला बठिंडा, पंजाब जबकि दूसरी 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर निवासी बहरान भटेड़ , तहसील अम्ब, जिला ऊना के रूप में पहचान हुई है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।

Read Also: Ayush Medical System: आयुष चिकित्सा शिविर में लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच

चंडीगढ़ में निजी कंपनी में कार्यरत थी दोनों महिलाएं Blinds Murder Cause

सूत्रों से पता चला है कि दोनों महिलाएं चंडीगढ़ में निजी कंपनी में कार्यरत थीं। गौरतलब है कि कोटी में बुधवार शाम गठरियों में दो युवतियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। दोनों शव अलग-अलग गठरी में बांध कर सड़क से नीचे फेंके गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने शवों को बरामद किया था।

Read Also: Bike Thief Caught: 24 घंटे में पुलिस ने उत्तराखंड से बाइक चोर दबौचे

साइबर व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच में जुटी पुलिस Blinds Murder Cause

एसपी सोलन ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा की अध्यक्षता में एक एसआईटी भी गठित कर रखी है। दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए साइबर विशेषज्ञ व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि दोनों मृतक महिलाओं के शवों की पहचान हो चुकी है। दोनों के स्वजनों ने भी पहचान कर ली है। हत्या कहां और किसने की व यहां शव कैसे आए पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

Read Also: Theft News Paonta Sahib: बर्तन, गहनों और कपड़ों पर हाथ साफ कर गए शातिर

READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away

READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone

Connect With Us : Twitter Facebook