• मृतक के बेटे सहित 2 आरोपी काबू, दोनो आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

Aaj Samaj (आज समाज), Blind Murder Case,मनोज वर्मा,कैथल: रोहेड़ा निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए कैथल पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ललित कुमार बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत अनुसार वह दूध की डेयरी का काम करता है और कैथल में रहता है। उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं। राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित अपने मकान में अकेला रहता था।

18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है। इसके बाद वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गांव गया। यहां पर मकान के अंदर राजेंद्र का शव खुले आंगन में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के 10-12 के गहरे निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

एसपी उपासना द्वारा मामले की तह तक पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। सीआईए-1 प्रभारी व अन्य अधिकारियों द्वारा तकनीकी पहलुओं सहित सभी एंगल पर काम करते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की गई तथा मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी रोहेड़ा निवासी अभिषेक हाल निवासी शेरगढ़ तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को काबू कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। जो राजेंद्र अकसर अभिषेक की मां तथा बहन के साथ गाली गलौच करते हुए भला बुरा कहता था तथा मारपीट करता था। जिससे अभिषेक उसके साथ रंजिश रखने लगा था। राजेंद्र ने ठेके की जमीन के पैसे भी अभिषेक को देने से मना कर दिया था।

जिन बातों की वजह से वह अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। इस रंजिशन उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर 18 मई को रोहेड़ा स्थित उनके मकान पर गंडासी से वार करके अपने पिता की हत्या कर दी तथा दोनो मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए गए जहां से दोनो आरोपियों का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook