दूसरी शादी करने की इच्छा को लेकर आरोपियों को दिए थे 30 हजार रुपये

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:

Blind Murder Case Solved: थाना बावल पुलिस ने शुक्रवार को मिले अधजले शव के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को कुछ ही घंटो में सुलझाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव जरारा निवासी अजय व अंकित के रूप में हुई है। दूसरी शादी करने की मंशा ने ही मृतक को मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया। शादी कराने को लेकर मृतक ने आरोपियों को 30 हजार रुपये की राशि भी दी थी।

Read Also: Criminal Arrested: मारपीट व छीना झपटी के मामले में फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार

पहाड़ी इलाके में मिला अधजला शव Blind Murder Case Solved

उप पुलिस अधीक्षक बावल राजेश कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को बावल पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव टांकडी के पहाड़ी इलाके में एक अधजली शव पड़ा हैं। सूचना के बाद थाना बावल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

इसके बाद सायं को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि जलियावास में एक किराए के मकान में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की व 2 लड़के रहते हैं। लड़की का कहना है कि उन दो लडकों ने उसके पिता राजु पुत्र पतरेराम निवासी नगंला भुस जिला हाथरस युपी की हत्या कर जला दिया।

Read Also: सरकार ने दी ढील, आधी क्षमता से चलेंगे सिनेमा, खुलेंगे स्कूल Government New Corona Guidelines In Haryana

लड़की दिखाने की कहकर ले गए थे अरोपी Blind Murder Case Solved

डीएसपी ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां का देहांत करीब डेढ साल पहले हो गया था। इसके बाद यूपी के फिरोजपुर जिले के जरारा निवासी अजय व अंकित मेरे पिता की दूसरी शादी करवाने के लिए गांव से रेवाड़ी के जलियावास में लेकर आए थे और कमरा किराये पर लिया था। इसके बाद 27 जनवरी को वे लड़की को कमरे पर छोडकर राजु को साथ लेकर चले गये तथा लडकी को बताया कि तेरे पिता को लडकी दिखाकर लाते है, पसन्द आने पर उसे भी दिखा देंगे।

ग्रामीणों ने दी डायल 112 पर सूचना Blind Murder Case Solved

काफी समय बीत जाने के बाद अजय व अंकित वापिस कमरे पर आ गये लेकिन उसके पिता राजु नहीं पहुंचे तो उसने अपने पिता के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने बतलाया कि उसके पापा को लड़की के पास छोड आये है। लड़की ने अगले दिन दोबारा अपने पिता के बारे में लडकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि तेरे पापा को ट्रेन में बैठा दिया है।

जिस पर लड़की अपने पिता राजू से मिलने की जिद करने लगी तो उन लडकों ने बताया कि उसके पिता को उन्होंने मारकर जला दिया है। जिसके बाद जलियावास मे किराये के मकान पर गांव वालों की भीड़ इक्कठी हो गई और गांव वालों ने 112 नम्बर पर सूचना दी। पुलिस ने दोपहर को मिली लाश की पहचान के लिए लड़की को दिखाई तो उसने शव की पहचान अपने पिता राजू के रूप में कर ली।

शादी का झांसा देकर लिए थे 30 हजार रुपये Blind Murder Case Solved

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बिना देर किए दोनों हत्यारोपियों अजय व अंकित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बतलाया कि वो दोनों राजू को दूसरी शादी करवाने के बहाने जलियावास लेकर आए थे। जिसके लिए उन्होंने राजू से उसकी शादी का झांसा देकर 30 हजार रुपये भी ले लिए थे तथा 10 हजार रुपए और लेना चाहते थे।

इस दौरान उसकी नाबालिग लड़की भी उसके साथ आई थी। जलियावास में आने के बाद उन्होंने एक कमरा किराये पर लिया था। लड़की को कमरे पर छोडकर वो राजू को टांकडी गांव की पहाड़ी इलाके में ले गए तथा पत्थरों से मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने लाश के कपड़ों में आग लगाकर शव को जलाने का प्रयास किया था। नाबालिग लडकी समझदारी से दोनों हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook