- लापता युवती का पंजाब के गांव रामनगर से बरामद हुआ था शव
- प्रेम प्रसंग से नाराज चाचा-चाची ने की थी हत्या
Aaj Samaj (आज समाज), Blind Murder, मनोज वर्मा, कैथल:
चीका से लापता युवती की हत्या मामले की जांच थाना चीका प्रबंधक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एचसी देवेंद्र सिंह, एचसी देवी सिंह की टीम तथा स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा करते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर आरोपी चीका निवासी गोपाल व उसकी पत्नी सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी गुहला कुलदीप कुमार ने बताया कि चीका निवासी भुपेंन्द्र की शिकायत अनुसार 31 अक्तूबर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर से बिना किसी को बताए कही चली गई।
जिस बारे गुमशुदगी का थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि उक्त युवती का शव 1 नवंबर को पंजाब के गांव रामनगर सडक़ किनारे से बरामद हुआ था। मामले में हत्या की धारा जोडते हुए आगामी जांच अमल में लाई गई। परिवारजनो द्वारा कुछ व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया था। आगामी जांच करते हुए मामले उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होने पीडि़ता को पहले नींद की गोली खिलाकर उसके बाद जहरीली दवाई खिलाते हुए उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद गाडी में उसके शव को पंजाब क्षेत्र में सडक़ किनारे फेंक आए। दोनों आरोपी मृतका के चाचा-चाची है। जो मृतका का एक लडके से प्रेम प्रसंग के चलते नाराज थे, इसी कारण उन्होने उसकी हत्या कर दी। दोनो आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 November 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशिवालों का भाग्य, बाकी जाने अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव