Blessed to be a part of this mass movement- Advani: धन्य हूं इस जन आंदोलन का हिस्सा बनकर-आडवाणी

0
344

नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इस पूरे आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के कद्दावर नेता रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि मैं अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं। बता दें कि इस समय लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी 1992 में विवादित ढांचे के विध्वंस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। लालकृष्ण आडवाणी बोले यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण है क्योंकि सर्वशक्तिमान ईश्वर ने मुझे जन आंदोलन में अपना विनम्र योगदान देने का अवसर दिया था, जो कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बाद से सबसे बड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप सुप्रीम कोर्ट का फैसला संभव हो सका। उन्होंने मुस्लिम पक्षकारों को पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी स्वागत किया।