Bleeding piles: जानिए खूनी बवासीर के शुरुआती लक्षणपाइल्स यानी खूनी बवासीर उन बीमारियों में से एक है, जो न सिर्फ पेशेंट को गंभीर दर्द देती है बल्कि साथ ही साथ मानसिक रूप से भी काफी प्रभावित करती है। पाइल्स होने के बाद इससे तीव्र दर्द तो होता ही है, साथ ही में मरीज इसके बारे में अपने करीबियों और डॉक्टरों को बता भी नहीं पाता है। उसे अपनी बीमारी को बताने में काफी हिचकिचाहट होने लगती है और ऐसे में कई बार बहुत देर हो जाती है जिसके कारण बीमारी काफी बढ़ जाती है।

इसके कुछ शुरुआती लक्षण है, जिनकी पहचान करके बीमारी को बढ़ने से पहले ही उसका पता लगाया जा सकता है, ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले ही इसके डॉक्टर से आप बिना हिचकिचाए संपर्क कर पाते हैं और डॉक्टर इस समस्या को बढ़ने से ही इसका इलाज शुरू कर देते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसे कौन से 5 लक्षण हैं, जो खूनी बवासीर के होने से पहले ही दिखने लगते हैं और इन लक्षणों की पहचान करके खूनी बवासीर को बढ़ने और ऑपरेशन आदि की स्थिति से बचने में मदद मिल सकती है।

उठते बैठते दर्द होने लगना

जब आप किसी सपाट जगह पर बैठते हैं या वहां से उठते हैं, तो अगर आपको गुदा के आसपास अजीब सा दर्द महसूस होता है, तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आमतौर पर तब होने लगता है जब गुदा के आसपास गांठ बन जाती है।

गुदा के आसपास जलन या खुजली

गुदा के आसपास जलन होना या फिर खुजली महसूस होना भी बवासीर की शुरुआत का एक लक्षण हो सकता है। यह आमतौर पर तब होने लगता है, जब गुदा में गांठ, सूजन या फिर लालिमा बन जाती है और इस कारण से दर्द व जलन जैसे लक्षण पैदा होने लगते हैं।

बार-बार मल आने जैसा महसूस होना

अगर आपको बार-बार मल आने जैसा महसूस हो रहा है, तो यह जरूरी नहीं है कि कब्ज, दस्त या पेट से ही जुड़ी कोई बीमारी हो। क्योंकि ऐसा आमतौर पर कई बार बवासीर की शुरुआत में भी देखा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति को बार-बार मल आने जैसा महसूस हो रहा है, तो उसे बवासीर की जांच भी करा लेनी चाहिए।

मल के साथ-साथ म्यूकस आना

मल के साथ म्यूकस आना आमतौर पर कई बीमारियों का संकेत देता है और इनमें से एक संकेत बवासीर का भी हो सकता है। वैसे तो लिवर आदि की बीमारी के कारण ऐसे लक्षण देखे जाते हैं, लेकिन बवासीर के मामलों में भी ऐसे लक्षण देखे जा सकते हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।

मल त्याग करने के बाद देर तक दर्द रहना

मल त्याग करने के दौरान गुदा के आसपास दर्द होना का मतलब यही है कि पाइल्स यानी खूनी बवासीर की शुरुआत हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें गुदा के आसपास गांठ बन जाती है और मल त्याग करने के दौरान प्रेशर बढ़ता है जिससे दर्द होने लगता है।