Blast in Una Firecracker Factory उना की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह कामगार की जलकर मौत

आज समाज डिजिटल, ऊना

Blast in Una Firecracker Factory हिमाचल के जिला ऊना में मंगलवार को एक भयानक हादसा हो गया। बता दें कि ऊना जिले के टाहलीवाल (tahliwal) की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया। जैसे ही फिस्फोट हुआ तो हादसे में छह कामगार जिंदा जल गए।

करीब 10 कामगार झुलसे

इस हादसे में करीब 10 कामगार भी झुलस गए हैं, जोकि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना उपचाराधीन हैं। वहीं विस्फोट की जानकारी जैसे ही मिली तो पुलिस और (Blast in Una Firecracker Factory) प्रशासन मौके पर पहुंच गया और हालातों का जायजा लिया। हादसे में घायल हुई एक महिला ने बताया कि जिस समय फैक्टरी में विस्फोट हुआ, उस समय फैक्टरी में लगभग 30-35 लोग काम कर रहे थे। (Blast in Una Firecracker Factory) अचानक जैसे ही फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ तो भगदड़ मच गई।

 फिस्फोट के बारे में डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial) का कहना है कि मौके पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। (Blast in Una Firecracker Factory)  फिलहाल हादसे में अब तक छह महिला कामगारों की मौत की पुष्टि हुई है।

Also Read : लाल कलर का सूट पहन सपना चौधरी ने जमकर लगाए ठुमके, देखे वीडियो