सोमवार अलसुबह 4 बजे हुआ हादसा
पड़ोसियों के मकानों में भी आई दरारें
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे गुहला चीका में सोमवार अलसुबह दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ। घर के सभी सदस्य चैन की नींद सो रहे थे। लेकिन तभी अचानक से घर की रसोई में रखे दो गैस सिलेंडरों में जोरदार धमाका हुआ। दो सिलेंडरों में एक ही साथ ब्लॉस्ट होने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि मलबे के नीचे दबने से परिवार की दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि अन्य सदस्य मलबे में दब गए। इतना ही नहीं इस जोरदार धमाके के कारण पड़ोसियों के घरों में भी दरारें आ गई है।

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पड़ोसी बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आसपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए।

हादसे के आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम

हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची। परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटियाला ले जाते समय रास्ते में बच्चियों ने दम तोड़ दिया। लड़कियों की मां, दादी व दादा के इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : भाई दूज पर तिलक करवाकर लौट रहे दंपती की कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी व बेटे की मौत