Blast In Pakistan: बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर धमाका, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

0
238
Blast In Pakistan
बलूचिस्तान के मुस्तांग जिले में मस्जिद के बाहर धमाका हुआ। बचाव में जुटे कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Blast In Pakistan, इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक मस्जिद के बाहर आज जबरदस्त बम विस्फोट हो गया और इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। देश के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि धमाका बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप हुआ और कम से कम 52 लगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया जियो समाचार के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ।

ईद-मिलाद उन नबी पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए थे लोग

एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर भारी संख्या में मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए थे। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद मिलाद उन नबी मनाया जाता है। आंतरिक मंत्रालय ने बयान में कहा, ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस में हिस्सा लेने आए निर्दोष लोगों पर हमला बहुत जघन्य कृत्य है।

बढ़ रही मृतक संख्या

बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि धमाके में मासूम लोगों का मारा जाना असहनीय है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दुश्मन विदेशी सरपरस्ती में बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता व शांति को नष्ट करना चाहता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.