Blast In Gujarat Chemical Factory केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट , 6 श्रमिकों की मौत

आज समाज डिजिटल, भरुच

Blast In Gujarat Chemical Factory :  गुजरात के जिला भरुच में आज सोमवार को भयानक विस्फोटक हो गया जिसने कई मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। बतादें हादसे में 6 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। भरुच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी 6 श्रमिक एक रिएक्टर के निकट काम कर रहे थे कि अलसुबह 3 बजे सॉल्वेंट संयंत्र में बड़ा धमाका हो गया।

(Blast In Gujarat Chemical Factory) धमाके की आवाज सुनते ही हा-हाकार मच गया। वहीं धमाके के बाद लगी भंयकर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए