Blast in Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर थिएटर के पास धमाका

0
152
Blast in Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर थिएटर के पास धमाका
Blast in Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर थिएटर के पास धमाका

Delhi Crime News, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में आज फिर विस्फोट हो गया। घटना पीवीआर थियेटर के पास सुबह की है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। रिपोर्ट के मुताबिक घटना पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुई। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल पर सफेद पाउडर बिखरा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं।

20 अक्टूबर को  स्कूल के पास हुआ था जोरदार विस्फोट

पिछले महीने 20 अक्टूबर को भी प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था। विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि विस्फोट देशी बम से हुआ हो सकता है।

हालांकि, बाद में जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जलती हुई सिगरेट के बट से ब्लास्ट हुआ हो सकता है। किसी व्यक्ति ने कुत्ते को टहलाते हुए सिगरेट फेंका जो पास पड़े कचरे के ढेर में औद्योगिक कचरे के संपर्क में आ गया।पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे में कैद विस्फोट ने स्कूल की दीवार के एक हिस्से व आसपास की दुकानों की खिड़कियों के शीशे को भी तोड़ दिया था। साथ ही पास में खड़ी कुछ कारों को भी इससे नुकसान पहुंचा था।  धमाका काफी तेज था।

विस्फोट की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई थी। विस्फोट के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की।  फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला