Blast In Bhagalpur भागलपुर में भीषण धमाका से 12 लोगों की मौत

0
441
Blast In Bhagalpur

Blast In Bhagalpur भागलपुर में भीषण धमाका से 12 लोगों की मौत

आज समाज डिजिटल, पटना :

Blast In Bhagalpur : बिहार के भागलपुर जिले में एक जोरदार बलास्ट गया जिसमें ब्लास्ट में 12 लोगों की जान चली चली गई और अन्य घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के अन्य कई मकान ढह गए। घटना कल देर रात की है। मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार जिले के तातारपुर थानांतर्गत (Blast In Bhagalpur) काजवलीचक स्थित नवीन आतिशबाज के घर यह विस्फोट हुआ।

दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त

पुलिस ने बताया कि देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भीषण विस्फोट के कारण दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना के बाद इलाके बिजली काट दी गई ताकि बचाव कार्य में कोई समस्या न आए। (Blast In Bhagalpur) दो मंजिला मकान की जद में पास के तीन और मकान आ गए। घटनास्थल से चार किमी दूर तक घरों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए। लोगों को लगा कि भूकंप आया है जिसके चलते वे घरों में बाहर निकल आए।

बाक्स पर दबाव पड़ने से हुआ ब्लास्ट

पुलिस पटाखा बनाने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बम बनाते समय ग्राउंड फ्लोर में रात को धमाका हुआ। पावरफुल विस्फोटक प्लास्टिक के एक बाक्स में रखे होने जानकारी मिल रही है। बाक्स पर दबाव पड़ने से ब्लास्ट हुआ। डीआइजी ने पुलिस के साथ जांच के लिए एफएसएल को भी लगाया है ताकि विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। (Blast In Bhagalpur) दोनों टीमों ने जल्द सही तस्वीर देने की बात कही है। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया गया है। डीएम के निर्देश पर डाक्टरों की एक टीम अलर्ट मोड पर रखी गई है। पांच बचाव कार्य में जुटी हैं।

आतिशबाजी की आड़ में होता था बारूद का कारोबार  

Blast In Bhagalpur

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस मकान में धमाका हआ वहां आतिशबाजी की आड़ में बारूद का कारोबार होता था और बम भी तैयार किए जाते थे। जांच के लिए खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है। जिस जगह हादसा हुआ वहां काफी देर तक धुएं का गुब्बार आसमान में देखा गया। (Blast In Bhagalpur) पास के कई घरों के खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़कों पर आ गिरे हैं। मलबा पूरी तरह हटाने के बाद ही मृतकों की संख्या का सही पता चल पाएगा।

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook