आग लगने से घर में रखा कीमती सामान जला
(आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सर्विस के 5 मिनट बाद ही एसी में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। एसी में ब्लास्ट होने के बाद घर में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना फरीदाबाद के सेक्टर 89 बीपीटीपी विला के एक घर की है। जानकारी के अनुसार बीपीटीपी विला में रहने वाले देवी सिंह के घर में एसी की सर्विस के बाद आग लग गई।
7 अप्रैल को कंपनी का टेक्नीशियन नूर मोहम्मद तीन एसी की सर्विस के लिए आया था। सर्विस के महज 5 मिनट बाद ही एक एसी में जोरदार ब्लास्ट हुआ। घटना के समय घर में देवी सिंह और उनकी पत्नी अनीता मौजूद थे। उनके दोनों बेटे स्कूल और कॉलेज गए हुए थे। देवी सिंह ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
एसी की सर्विस में रह गई कोई कमी
आग बच्चों के स्टडी और लिविंग रूम में लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने तक घर में रखे लैपटॉप, एलसीडी और अन्य कीमती सामान जल चुके थे। देवी सिंह को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद टेक्नीशियन नूर मोहम्मद से जब कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अगले दिन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की।
जांच में पाया गया कि घर की वायरिंग और वोल्टेज सही था। एसी की सर्विस में ही कोई कमी रह गई थी, जिससे ब्लास्ट हुआ। घर पर जांच करने के लिए आए कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि नुकसान की भरपाई उनकी कंपनी करेगी लेकिन आज तक कंपनी ने उनकी भरपाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रहेगा मौसम साफ, कल से चलेंगी गर्म हवाएं, 12 जिलों में येलो अलर्ट