वन्य जीव विभाग ने सरकार के पास भेजी डिमांड
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में स्थित मिनी चिड़ियाघर में जल्द ही काला तेंदुआ, जिराफ व कंगारू देखने को मिलेंगे। इसके लिए वन्य जीव विभाग ने सरकार के पास डिमांड भेज दी है। सरकार से मंजूरी मिलते ही इन वन्य जीवों को रोहतक के चिड़ियाघर में लाने की योजना पर काम शुरू होगा। विभाग ने चिड़ियाघर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है।
ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक चिड़ियाघर में घूमने के लिए आए। गौरतलब है कि पिछले दिनों तीन शेरनी पर्यटकों के लिए पिंजरे में छोड़ी गई, वहीं एक सफेद मादा बाघ भी पिंजरे में पर्यटकों के लिए छोड़ा गया, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
बनाया जाएगा अलग से पिंजरा
चिड़ियाघर में अभी तक जितने भी पिंजरे बनाए गए है, उनमें कोई न कोई जानवर छोड़ा हुआ है। अगर सरकार से सहमति मिल जाती है तो काला तेंदुआ, जिराफ व कंगारू के लिए भी अलग से पिंजरे बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के किए जा रहे प्रयास
वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सरकार को तीन जानवर ओर लाने की डिमांड भेज रखी है। अब सरकार उस डिमांड को कब मंजूर करती है, यह तो सरकार के ऊपर है।
शावक चैतन्य व वीरू को पर्यटकों के लिए बाड़े में नहीं छोड़ा गया
चिड़ियाघर में शेर धीरा व शेरनी सुधा के शावक चैतन्य व वीरू को अभी तक पर्यटकों के लिए बाड़े में नहीं छोड़ा गया है। 27 जनवरी को मंत्री राव नरबीर सिंह ने दोनों शावकों का नामकरण किया था। अभी भी दोनों शावकों को अलग से बाड़े में सुरक्षित रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट की मंजूरी