झज्जर : नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा आज मनाया गया काला दिवस

0
353

धीरज, झज्जर :
झज्जर नगरपालिका कर्मचारी आज सड़कों पर उतरे उन्होंने कहा सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है हम आज काला दिवस मना रहे हैं सैकड़ों की संख्या में नगर पालिका कर्मचारी आज सड़कों पर उतरे सभी के हाथों में काले झंडे थे साथी कुछ लोगों ने काले कपड़े पहन कर सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया नगरपालिका कर्मचारी शिवम ने बताया सरकार ने वादाखिलाफी की है सरकार ने 2020 में सरकार से हमारी वातार्लाप हुई थी कि जब तक कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाएगा तब तक समान वेतन समान काम दिया जाएगा साथ ही 4000 जोखिम भत्ता दिया जाएगा लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किसी भी तरह का हम लोगों को न लेटर जारी किया है ना ही भत्ता दिया गया है सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 24 और 25 को हम लोग भूख हड़ताल करेंगे और उसके बाद भी सरकार ने हमारी बातें नहीं मानी तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे
वही जयपाल गुढ़ा ने बताया नगरपालिका कर्मचारियों की अनिल विज से दो बार बातचीत हुई उन्होंने आश्वासन दिया था कि जब तक कर्मचारी पक्के नहीं होंगे जब तक समान काम समान वेतन दिया जाएगा और 4000 जोखिम भत्ते के रूप में दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा अनिल विज जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगे माने हम लोगों ने कहा था कि करुणा में जिस की भी मौत होती है उसे 5000000 मुआवजा दिया जाए अगर सरकार कर्मचारियों की मांगे नहीं मानेगी उसके बाद हम सभी कर्मचारी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी