Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो हम उन्हें माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया

0
264
Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो उन्हें हम माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया
Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो उन्हें हम माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया

Bishnoi Samaj Black Buck Poaching, (आज समाज), जयपुर: बिश्नोई समाज ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के सामने हिरण शिकार मामले में एक बार फिर शर्त रखी है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि अगर सलमान अपनी गलती कबूल करके माफी मांग लें तो हम उन्हें माफ कर सकते हैं। बता दें कि काले हिरण के शिकार का मामला 1998 का है।

शूटिंग के दौरान हिरण के शिकार का आरोप

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर सलमान खान के अलावा कुछ अन्य फिल्मी सितारों पर भी हिरण के शिकार में शामिल होने के आरोप हैं। फिलहाल मामला अदालत में विचाराधीन है और इस बीच बिश्नोई समाज की तरफ देवेंद्र बूड़िया ने सलमान के सामने खर्त रखी है। उन्होंने कहा है कि यदि सलमान अपनी गलती मानकर माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज के प्रबुद्ध लोग आपस में बातचीत करके अपने 29 नियमों के तहत अभिनेता को माफ कर सकते हैं।

बिश्नोई समाज के 29 नियम, एक ऐसा भी नियम

देवेंद्र बूड़िया ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया है कि बिश्नोई समाज के धर्मगुरु भगवान जंभेश्वर जी द्वारा किए गए 29 नियमों के प्रावधान में एक ऐसा नियम भी है, जिसके तहत अपराधी पर अगर क्षमा भाव हो तो उसे क्षमा किया जा सकता है। देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज किसी को क्षति नहीं पहुंचाता है। अगर किसी ने अपराध किया है और वह व्यक्ति अगर मन में क्षमा की भावना से आता है तो समाज के लोग बैठकर उस पर दया करने का निर्णय ले सकते हैं।

रात में किया था 2 हिरणों का शिकार

बिश्नोई समाज के महिपाल बिश्नोई के मुताबिक अक्टूबर-1998 में एक रात को लगभग 2 बजे जोधपुर के कांकाणी गांव में गोली चलने की आवाज सुनी गई थी। ग्रामीण पूनमचंद व अन्य लोगों ने रात को गाड़ी में लाइट जलती भी देख, जिससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि 2 काले हिरणों का शिकार किया गया है। ग्रामीणों ने एक जिप्सी मौके से भागते देखी। बाद में पता चला कि जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ चल रही थी और इसकी शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ शिकार पर निकले थे।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ