इशिका ठाकुर, करनाल:
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने गांव लालूपुरा पहुंच कर गत दिनों शुगर मिल स्थित गन्ना याडऱ् में हुए हादसे में मारे गए किसान के घर पहुंच कर उनके परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर भाकियू के कई नेता साथ थे। गौरतलब है कि गत 7 दिसंबर को सांयकाल के समय गांव लालूपुरा के किसान सुभाष की ट्रैक्टर को टोचन करते वक्त एक हादसे में मौत हो गई थी।
इस परिवार को आज आर्थिक मदद की दरकार है। मान ने कहा कि इस हादसे के बाद इस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। मृतक सुभाष के परिवार में एक छोटा बेटा व चार बेटिया है। ग्रामीणों ने किसान नेता रतनमान को जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष के बड़े भाई राजेंद्र की करीब दो वर्ष पूर्व एक सडक़ हादसे में दोनों टांगे टूट गई थी। जो आज अपाहिज होनें की स्थिति में चारपाई पर अपना जीवन जीने को मजबूर है। सुभाष जमीन को ठेके आदि पर लेकर अपने व अपने भाई के परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। सुभाष की मौत के बाद दोनों परिवार बेसहारा हो गए है। लेकिन आज तक किसी ने भी इस व्यथित परिवार की सुध नहीं ली है।
किसान नेता ने आग्रह किया कि परिवार को 5 लाख रूपए की मदद की जाए
किसान नेता मान ने शासन व प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि इस व्यथित परिवार के किसी एक सदस्य को शुगर मिल में नोकरी व 5 लाख रूपए की तत्काल मदद की जाए। उन्होंने कहा कि भाकियू कार्यकर्ता जल्द संबंधित मार्किट कमेटी के अधिकारियों से मिल कर के मुख्यमंत्री किसान एंव खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना-2023 के तहत करवा कर 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद दिलवाई जाएगी। मान ने कहा कि मृतक सुभाष के परिवार को और मदद दिलवाने के लिए 25 दिसंबर के बाद उपायुक्त करनाल से भेंट की जाएगी। 25 दिसंबर को मृतक सुभाष की तेहरवीं होनी है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, जिला परवक्ता सुरेंद्र सागवान, किसान नेता महताब कादियान, गांव के अध्यक्ष करेशन नबरदार किसान नेता जिले सिंह रोड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ये भी पढ़े: एडीसी वैशाली सिंह ने हैफेड गोदाम में खाद्य सामग्री के भरवाए सैंपल