- 27 को पंचकूला में कैन कमिश्नर कार्यालय पर होगा प्रदेश स्तरीय जोरदार प्रदर्शन : रतनमान
Aaj Samaj (आज समाज),Indian Farmer’s Union,करनाल , इशिका ठाकुर : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने किसान भवन में आयोजित की गई जिला स्तरीय किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में चालू गन्ना पेराई सीजन के लिए गन्ने के रेट में वृद्धि न करने को लेकर और शुगर मिलों को जल्द चलाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश में किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसान नेता बाबूराम डाबरथला ने किसान महापंचायत की अध्यक्षता की। किसान महापंचायत में अलग-अलग गांव से सैकड़ों किसानों और भाकियू पदाधिकारियों ने भाग लिया। गन्ने के दाम न बढ़ाए जाने को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जाहिर किया। सभी किसान नेताओं ने एक स्वर में 450 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जोरदार मांग भी की।
रतनमान ने कहा कि हरियाणा के किसान गन्ने के दाम न बढ़ने से नाराज हैं और आने वाली 27 अक्टूबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में राज्य स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा से हजारों किसान नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला में पहुंचेंगे। गुरुद्वारा नाडा साहिब से सभी किसान लामबंद होकर केन कमिश्नर के कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे और सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। किसान नेता रतनमान ने कहा कि सरकार गन्ने के दाम बढ़ाए ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। इसलिए किसान गन्ने के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग कर रहे है, ताकि किसानों के लागत खर्च पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि गत सालों में सरकार ने गन्ने के रेट में नाम मात्र वृद्धि की है। जबकि खाद, बीज, दवाई के रेट लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार को अक्टूबर में माह में ही शुगर मिलों को चालू कर देना चाहिए था। ताकि किसानों को अपनी गन्ने की फसल को बेचने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रतनमान ने कहा कि अपने-अपने जिले से किसानों की तैयारी के साथ ठीक 10 बजे नाडा साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र सिंह लाडी, वरिष्ठ किसान नेता प्रेम चंद शाहपुर, शाम सिंह मान, दिलावर सिंह डबकोली, महताब कादयान, सलिंदर सागवान, निशान सिंह रत्तक, राम सिंह, राज कुमार, ओम प्रकाश देसवाल, इनाम खान,महक सिंह, शाम सिंह चौहान, जगमाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
- Renewable Energy Department Haryana : राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के 2 नवम्बर तक मांगे ऑनलाईन आवेदन
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook