Punjab Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट से बीकेआई का आतंकी गिरफ्तार

0
144
Punjab Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट से बीकेआई का आतंकी गिरफ्तार
Punjab Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट से बीकेआई का आतंकी गिरफ्तार

नादेड़ हत्या मामले में शामिल था पकड़ा गया सदस्य

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आतंकी नादेड़ हत्याकांड में शामिल था और उसकी पहचान सचिनदीप सिंह उर्फ सचिन निवासी गांव दयालपुरा, अजनाला (अमृतसर) के रूप में हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल, एसएएस नगर की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली से यह गिरफ्तारी की।

थाईलैंड से वापस लौटते ही दबोचा

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में आरोपी सचिनदीप थाईलैंड भाग गया था। पंजाब पुलिस के रणनीतिक प्रयासों के चलते उसे भारत लौटते ही दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा नादेड़ हत्या मामले में बीकेआई मॉड्यूल के दो सदस्यों, जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और उसके साथी शुभदीप सिंह उर्फ शुभ को दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूसों सहित गिरफ्तार करने के महज दो सप्ताह के भीतर की गई है।

आरोपी ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी सचिनदीप ने बीकेआई के आतंकी नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसने पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित बीकेआई सदस्य हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन के निदेर्शों पर काम करने वाले सदस्यों को सुरक्षित ठिकाने, लॉजिस्टिक सहायता और वित्तीय मदद प्रदान की थी। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है और मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पुलिस ने जारी किया था लुकआउट सर्कुलर

इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एआईजी एसएसओसी, एसएएस नगर, डॉ. सिमरत कौर ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी सचिनदीप का नाम सामने आने के बाद, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए थाईलैंड भाग गया था। इसके बाद, पंजाब पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एल.ओ.सी.) जारी कर दिया था। इसी कारण जब वह भारत लौटा, तो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे सतर्कता से हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शिक्षा क्रांति का साक्षी बन रहा पंजाब : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : 8 दिन में 1000 से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार : अरोड़ा