Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : अनाज मंडी मडलौडा में जीरी की खरीद न होने से पूर्व ब्लाक प्रधान भारतीय किसान यूनियन रामनिवास देशवाल की प्रधानता में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सोनू मालपुरिया, भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान जगपाल रावल, भारतीय किसान यूनियन सुनहरा पूर्व जिला महासचिव, रामधन, जोगिंदर देशवाल, हरि सिंह, बलवान, प्रेम, नफा जागलान, सूरत सिंह, सतबीर मुख्य रूप से मौजूद रहे। अनाज मंडी मडलौडा गेट के पास समय 11:30 बजे से धरना शुरू किया गया और दोपहर 1:00 बजे तक धरने पर बैठे। सोनू मालपुरिया ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसान की धान की खरीद नहीं की जा रही मिलर व सरकार की दलाली पर किसानों का जो नुकसान हो रहा है। उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन सरकार को अल्टीमेटम में देती है कि अगर 24 घंटे के अंदर किसानों की उचित मूल्य पर जीरी नहीं खरीदी गई तो किसान सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। किसानों पर मौसम की मार एवम मिलर की हड़ताल पड़ रही है। किसानों की धान की बोली शुरू करवाई जाए इस संबंध में पैदल चलकर यहां से नायब तहसीलदार मतलोड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। नायब तहसीलदार द्वारा ज्ञापन को उचित माध्यम से भेजना का आश्वासन दिया का समय 1:30 बजे दिन सभी अपने-अपने घर चले गए।