Chandigarh News: (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे। जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समेत बाकी दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भाजपा से सीएम नायब सैनी और कांग्रेस से भूपेंद्र हुड्डा एवं कुमारी सैलजा लगातार रैलियां कर रहे हैं। भाजपा ने टिकट फाइनल करने के लिए 23-24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली है। 2 दिन की मीटिंग में सभी 90 सीटों पर भाजपा के टिकट फाइनल किए जाएंगे।

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति तैयार करेगी पैनल, केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा मुहर

हरियाणा में टिकटों के लिए भाजपा की गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग होगी। 23-24 अगस्त को होने वाली मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर के साथ भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, अनिल विज , रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता समेत प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य इसमें बुलाए गए हैं। मीटिंग में बीजेपी की टिकटों पर मंथन होगा। दो दिवसीय प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 सीटों पर पैनल तैयार किए जाएंगे। फिर उन पैनलों पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चर्चा करेगा।